141. रेबीज के टीके के खोज किसने की थी ?
Answer:- लुई पाश्चर ।
142. राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है ?
Answer:- अमेरिका के संविधान ।
143. ‘चित्रकूट जलप्रताप’ किस राज्य में स्थित है ?
Answer:- छत्तीसगढ़ ।
144. सतलज, चिनाब और रावी किसकी सहायक नदियां हैं ?
Answer:- सिन्धु नदी ।
145. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौन-सी उपाधि लौटा दी थी ?
Answer:- कैसर-ए-हिंद उपाधि ।
146. ‘सोमनाथ’ किस राज्य में स्थित है ?
Answer:- गुजरात ।
145. पर्यटक स्थल ‘सूरजकुंड’ किस राज्य में स्थित है ?
Answer:- हरियाणा ।
146. जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा बनायी गयी समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Answer:- मदनमोहन मालवीय ।
147. किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है ?
Answer:- वृहस्पति ।
148. कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ ?
Answer:- वास्तुकला ।
149. टमाटर में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
Answer:- विटामिन ‘सी’ ।
150. किसे ‘भारतीय जागृति का जनक’ कहा जाता है ?
Answer:- राजा राममोहन राय ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ