Type Here to Get Search Results !

सौरमंडल महत्वपूर्ण प्रश्न संग्रह भाग - 02 | Solar System Important GK Series


1. सौरमंडल (Solar System) क्या है ?

- सौर मंडल एक ऐसा परिवार है जिसमें सूर्य के साथ ग्रह एवं उनके उपग्रह, कुछ क्षुद्र ग्रह तथा बड़ी संख्या में धूमकेतू शामिल हैं ।

2. ग्रह क्या हैं ?

- सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को ग्रह कहते हैं।

3. उपग्रह क्या हैं ?

- ग्रहों की परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिंड को उपग्रह कहते हैं ।

4. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?

- केपलर।

6. सूर्य अपने अक्ष से किस ओर धूमता है ?

- पूरब से पश्चिम।

7. सूर्य क्या है ?

- सूर्य एक गैसीय गोला है । इसे तारा भी कहते हैं । इसमें 71 प्रतिशत हाइड्रोजन, 26.5 प्रतिशत हीलियम और 2 प्रतिशत अन्य भारी तत्व मौजूद हैं ।

8. सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है ?

- कोर।

9. सूर्य की बाहरी सतह का तापमान कितना है ?

- 60000C

10. सूर्य की उर्जा का स्त्रोत क्या है ?

- नाभकीय संलयन, जिसमें हाइड्रोजन का हीलियम में रुपांतरण होता है ।

Question Of The Day -

किस ग्रह को नीले ग्रह के नाम से जाना जाता है ?

एक टिप्पणी भेजें

9 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad