1591. राज्यसभा के नियम समिति में कितने सदस्य होते हैं - 16 सदस्य।
1592. किस संविधान संशोधन के द्वारा गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था - 56वाँ।
1593. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा संसद को संबोधित करने तथा संदेश भेजने का अधिकार है - अनुच्छेद 86
1594. किसी अधिनियमित संविधान का विश्व में प्रथम उदाहरण
है - अमरीकी संविधान।
1595. किस देशी रियासत के प्रतिनिधि संविधान सभा में सम्मिलित नहीं हुए - हैदराबाद।
1596. लोकप्रिय प्रभुसत्ता का समर्थन किसने किया था -रूसो ने।
1597. किसकी सिफारिश के बिना कोई धन विधेयक प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है - राष्ट्रपति।
1598. वह रिट जो भारत में उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति अथवा व्यक्ति समुदाय को आदेश देती है कि वह अपना कर्त्तव्य-पालन करे, कहलाती है -परमादेश।
1599. किसकी अनुशंसा पर भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया - सरदार स्वर्ण सिंह की अनुशंसा पर।
1600. किस अनुच्छेद के तहत भारत का राष्ट्रपति क्षमादान दे
सकता है - अनुच्छेद 72
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ