Type Here to Get Search Results !

हुसैन सागर झील से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए उपयोगी जानकारी। [ Hussain Sagar Jheel ]


■ हुसैन सागर झील -

● हुसैन सागर एक दिल का आकार झील है जिसका निर्माण हैदराबाद में इब्राहिम कुलिकुतुब शाह के शासनकाल में इब्राहिम कुलिकुतुब शाह द्वारा किया गया था।

● इस झील का निर्माण सन 1563 में किया हुआ था।

● यह 5.7 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है और मूसी नदी के द्वारा इसे पोषित किया जाता है।

● 1992 में झील के बीच में जिब्राल्टर रॉक पर भगवान बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा खड़ी की गई।

● यह हैदराबाद को अपने जुड़वां शहर सिकंदराबाद से जोड़ने का भी काम करती है।

Question Of The Day -


भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad