621. क्योटो सम्मेलन का प्रथम आयोजन किस वर्ष हुआ था – 1997
622. ओज़ोन गैस वायुमण्डल के किस भाग में पायी जाती है – समताप मण्डल।
623. किस दिनांक को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है – 5 जून।
624. किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था – 1975
625.अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है – 16 सितम्बर।
626. किन क्षेत्रो में ओज़ोन गैस की सर्वाधिक सघनता पायी जाती है – भूमध्य रेखीय क्षेत्रो।
627. किस वर्ष वन्य जीव सरक्षण अधिनियम पारित किया गया – 1980
628. ओज़ोन परत द्धारा सूर्य से आने वाली पैरा बैंगनी किरणों का कौन सा भाग अवशोषित क्र लिया जाता है - 99%
629. किस परत को वायु मण्डल की सुरक्षा परत के रूप में जाना जाता है – ओज़ोन मण्डल या ओज़ोन परत।
630. हमारे वायुमण्डल में सबसे अधिक हाइड्रोकार्बन प्रदूषण कौन सा है – मिथेन।
Very nice sir Ji
जवाब देंहटाएं