■ राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर -
● राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (National Register of Citizens - NRC) में भारतीय नागरिकों के नाम शामिल होते हैं। एन.आर.सी. को वर्ष 1951 की जनगणना के बाद 1951 में तैयार किया गया था। इसे जनगणना के दौरान वर्णित सभी व्यक्तियों के विवरणों के आधार पर तैयार किया गया था।
● 31 दिसंबर 2017 को बहु-प्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (National Register of Citizens - NRC) का पहला ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया।
● इसके अंतर्गत कानूनी तौर पर भारत के नागरिक के रूप में पहचान प्राप्त करने हेतु असम में तकरीबन 3.29 करोड आवेदन प्रस्तुत किये गए थे, जिनमें से कुल 1.9 करोड़ लोगों के नाम को ही इसमें शामिल किया गया है।
● असम में अवैध आप्रवासियों (illegal immigrants) की पहचान करने के लिये उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद एन.आर.सी. को संकलित किया जा रहा है।
● असम में अवैध आप्रवासियों (illegal immigrants) की पहचान करने के लिये उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद एन.आर.सी. को संकलित किया जा रहा है।
● 20 वीं शताब्दी की शुरुआत से ही असम बांग्लादेश से आने वाले प्रवासियों के संकट से ग्रस्त हैं, यह भारत का पहला ऐसा राज्य है जिसके पास एन.आर.सी. है, जिसे पहली बार वर्ष 1951 में तैयार किया गया था।
● इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी का कार्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ