Type Here to Get Search Results !

भौगोलिक संकेतक ( Geographical Indication ) क्या है ?

Top Post Ad


भौगोलिक संकेतक ( Geographical Indication ) उत्पादों पर अंकित वो छाप है जो उत्पादों की विशेष भौगोलिक पहचान बताता है और उसकी मूल गुणवत्ता को दर्शाता है। ऐसे नाम उत्पादों की गुणवत्ता और उसकी विशिष्टता के बार में एक आश्वासन देता है जो उस खास भौगोलिक स्थान के चलते उसमें खासतौर पर निहित होता है।

दार्जीलिंग की चाय, महाबलेश्वर स्ट्रॉबेरी, जयपुर की ब्लू पॉटरी, बनारसी साड़ी, और तिरुपति के लड्डू भौगोलिक संकेतक या जीआई के कुछ उदाहरण हैं।

हाल ही में, सरकार ने पारंपरिक बुनकरी को पुनर्जवित करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए वीयर हैंडलूम और कॉटनइजकूल जैसी पहल शुरू की है। जीआई को बढ़ावा देना सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के अनुरुप है।

Question Of The Day -

मेक इन इंडिया कार्यक्रम की नींव किस वर्ष रखी गयी ?

Below Post Ad